Love Shayari in Hindi for Girlfriend

Namaste! aur welcome hai aapka Shayari ki #1 website Shayaricollection par, aaj main aapke sath share kar raha hun love Shayari in hindi for Girlfriend with full HD images ke sath. Ummeed hai aapko pasand aayega yeh Shayari collection, neeche comment karke jarur bataye aur sare social network Par share kare.
रिश्ते अगर बंधे हो सच्चे प्यार की डोरी से ,
टूटते नही वो किसी भी मज़बूरी से ..!!
पगली तू बात करने का मौका तो दे, कसम से कहता हु, रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते
- उनके दीदार की इफ़्तारी करा दे ऐ ख़ुदा, एक ज़माने से आँखें मेरी रोज़े में हैं.
- मैं लब हूँ मेरी बात तुम हो, मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो..!!
- जज्बातो को समझो तो बे-शुमार प्यार है, ना समझो तो सब बेकार है..!!
- सुनो हम तुम्हे चाहेंगे तब तक, हमारे दिल में धड़कन है जब तक…!!
रोमांटिक लवली शायरी
मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है ,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती
जिनकी कद्र दिल में होती है..!!
कोई छुपाता है तो कोई बताता है ..
कोई रुलाता है तो कोई हसाता है..
प्यार तो हर इंसान को है किसी ना किसी से,
बस कोई छोड़ जाता है तो कोई जिंदगी भर निभाता है..!!
कितना प्यार है तुमसे,
वो लफ्जो के सहारे कैसे बताऊँ..
महसूस कर मेरे एहसास को
अब इससे बड़ी गवाही कहाँ से लाऊं
तेरे इश्क से तो मै खुशनुमा हूँ ,
मुझमे तो बस तू ही तू है मै कहा हूँ
ना हसने से ना ही रोने से ..
हमे तो सुकून मिलता है बस आपके पास होने से…
बस एक ही ख्वाहिश है इस दिल की..
मेरी आँखे खुले तो तेरा साथ हो
और आँखे बंद हो तो तेरे ख्वाब हो..!!
तेरे प्यार में बस हम इतना कर जाना चाहते हैं ,
तुझे चाहते चाहते ही बस मर जाना चाहते हैं ..!!
ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा,
मांग लो तुम जान भी, तो ग़म नहीं होगा.
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है..!!

तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम…… प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे .....
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती, नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती, तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है, फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती..

रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
Best Love Romantic Shayari for gf
बहुत मुश्किल से पाया है तुम्हे, अब खोना नहीं चाहते… तुम्हारे ही थे, तुम्हारे ही हैं अब किसी और के होना नहीं चाहते..!!
जितने धड़कन भी नही है मेरे दिल के उतने पास हो तुमसुनो मेरे लिए मुझसे भी ज्यादा खाश हो तुम…!!
कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं..

मेरी तन्हाई के सफ़र को आसान करो तुम
मेरे ख्वाबो में आ कर मुझे जरा परेशान करो तुम
हाथ थामा है तो ए हमसफर,
बीच राह में छोड़ ना जाना..! तुझसे चलती है ये मेरी साँसे , इन साँसो को यु तोड़ ना जाना ..!!
Gf Ke liye shayari
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से,💝प्यार शुरू होता है अपनों से,💑 और अपने शुरू होते है आप से |
shayari for Girlfriend
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका ।।
क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नहीं, चाँद उसके जैसा है..!!
लोग कहते है,
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार की कदर नहीं करता!
पर सच तो यह है की,😇
प्यार की कदर जो भी करता है,
उसे कोई प्यार की नहीं करता!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
Dear Love, यह इश्क़ है या कुछ और यह तो पता नहीं, पर जो भी है, वह किसी और से नहीं…
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
“यादों में ना ढूँढो हमे, दिल में हम बस जायेंगे” तमन्ना हो अगर मिलने की, तो ‘On’ करो Mobile, हम “INBOX” में मिल जायेंगे
पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी,
कितने अपने है..!
कभी सुबह को याद आते हो, कभी शाम को याद आते हो, कभी-कभी इतना याद आते हो, आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून 😇उन्ही के पास मिलता है…
चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम..
रब से जिसे मांगा, वो दुआ हो तुम ..!!

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई….
Heart touching love shayari
मोहब्बत सूरत से नही होती
Love shayari status
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती
जिनकी कद्र दिल में होती है..!!
पढ़ लीजिये निगाहो की किताब,
कब तक मुझे तुम
लब्जो से तरासते रहोगे..!!

हमे ये दिल हारने की बिमारी ना होती, अगर आप के दिल जितने की अदाइ इतनी प्यारी ना होती..!!
yu azad na kar, mujhe parindon ki tarah.. maine chaha hai tujhe meri rooh ki tarah..
khoon ka katra ho ya mere aankhon ke aansu ka.. tere jaane ke bad, donon hee beh gaye..
sad shayari on love
देर नहीं लगती अचानक कोई खयाल आने में.. कोई कसर नहीं छोड़ी आपने हमे गुमशुदा बनाने में.
प्यारी सी तेरी स्माइल,मीठी सी तेरी Voice..जल जाते है लोग देखकर मेरी Choice..
Hello Guys, this was the best collection which I have provided for you. The whole love shayari for Girlfriend is the best result of all time. I am writing some other hindi shayari Please check it out. You can also send our love shayari collection with your boyfriend/girlfriend. Thanks for Visiting and stay tuned.
One Comment
उठते उठते तेरा नाम आ गया न जाने किस बात का अंजाम दे गया
सोता हु तेरा नाम लेकर इसलिए तो सुबह उठते ही तेरा ख्याल आ गया