
Love Shayari in Hindi for Girlfriend | हिंदी में लव शायरी
Namaste! aur welcome hai aapka Shayari ki #1 website Shayaricollection par, aaj main aapke sath share kar raha hun love Shayari in hindi for Girlfriend with full HD images ke sath. Ummeed hai aapko pasand aayega yeh Shayari collection, neeche comment karke jarur bataye aur sare social network Par share kare.

Shayari For Girlfriend
मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है ,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती
जिनकी कद्र दिल में होती है..!!
कोई छुपाता है तो कोई बताता है ..
कोई रुलाता है तो कोई हसाता है..
प्यार तो हर इंसान को है किसी ना किसी से,
बस कोई छोड़ जाता है तो कोई जिंदगी भर निभाता है..!!
कितना प्यार है तुमसे,
वो लफ्जो के सहारे कैसे बताऊँ..
महसूस कर मेरे एहसास को
अब इससे बड़ी गवाही कहाँ से लाऊं
तेरे इश्क से तो मै खुशनुमा हूँ ,
मुझमे तो बस तू ही तू है मै कहा हूँ
ना हसने से ना ही रोने से ..
हमे तो सुकून मिलता है बस आपके पास होने से…
बस एक ही ख्वाहिश है इस दिल की..
मेरी आँखे खुले तो तेरा साथ हो
और आँखे बंद हो तो तेरे ख्वाब हो..!!
तेरे प्यार में बस हम इतना कर जाना चाहते हैं ,
तुझे चाहते चाहते ही बस मर जाना चाहते हैं ..!!
ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा,
मांग लो तुम जान भी, तो ग़म नहीं होगा.
रोमांटिक लवली शायरी
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम……
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे …..
पगली तू बात करने का मौका तो दे,
कसम से कहता हु, रूला देंगे तुझे
तेरे ही सितम गिनाते गिनाते
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती..
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

बहुत मुश्किल से पाया है तुम्हे, अब खोना नहीं चाहते… तुम्हारे ही थे, तुम्हारे ही हैं अब किसी और के होना नहीं चाहते..!!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
romantic hindi shayari for gf
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है..!!
जितने धड़कन भी नही है मेरे दिल के उतने पास हो तुमसुनो मेरे लिए मुझसे भी ज्यादा खाश हो तुम…!!
कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं..
Love story shayari

उनके दीदार की इफ़्तारी करा दे ऐ ख़ुदा, एक ज़माने से आँखें मेरी रोज़े में हैं.
- मैं लब हूँ मेरी बात तुम हो, मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो..!!
- जज्बातो को समझो तो बे-शुमार प्यार है, ना समझो तो सब बेकार है..!!
- सुनो हम तुम्हे चाहेंगे तब तक, हमारे दिल में धड़कन है जब तक…!!
मेरी तन्हाई के सफ़र को आसान करो तुम
मेरे ख्वाबो में आ कर मुझे जरा परेशान करो तुम
हाथ थामा है तो ए हमसफर,
बीच राह में छोड़ ना जाना..! तुझसे चलती है ये मेरी साँसे , इन साँसो को यु तोड़ ना जाना ..!!
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से,💝प्यार शुरू होता है अपनों से,💑 और अपने शुरू होते है आप से |
love shayari for Girlfriend
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका ।।
क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नहीं, चाँद उसके जैसा है..!!
लोग कहते है,
love shayari two line
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार की कदर नहीं करता!
पर सच तो यह है की,😇
प्यार की कदर जो भी करता है,
उसे कोई प्यार की नहीं करता!
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
Shayari For gf
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
love shayari couple
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.
Dear Love,यह इश्क़ है या कुछ और
very romantic shayari in hindi for girlfriend
यह तो पता नहीं, पर जो भी है,
वह किसी और से नहीं…
कभी सुबह को याद आते हो, कभी शाम को याद आते हो, कभी-कभी इतना याद आते हो, आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो
i love shayari
“यादों में ना ढूँढो हमे,
दिल ❤ में हम बस जायेंगे”
तमन्ना हो अगर मिलने की,❣
तो ‘On’ करो Mobile,
हम “INBOX” में मिल जायेंगे
पलकों में कैद कुछ सपने है,
gf ke liye shayari in hindi
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी,
कितने अपने है..!
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून 😇उन्ही के पास मिलता है…
ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा,
मांग लो तुम जान भी, तो ग़म नहीं होगा.
चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम..
रब से जिसे मांगा, वो दुआ हो तुम ..!!

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई….
मोहब्बत सूरत से नही होती
shayari with photo
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती
जिनकी कद्र दिल में होती है..!!
Romantic shayari in Hindi
प्यारी सी तेरी स्माइल,मीठी सी तेरी Voice..जल जाते है लोग देखकर मेरी Choice..
पढ़ लीजिये निगाहो की किताब,
कब तक मुझे तुम
लब्जो से तरासते रहोगे..!!

हमे ये दिल हारने की बिमारी ना होती,
अगर आप के दिल जितने की अदा
इतनी प्यारी ना होती..!!
hindi love shayari for girlfriend
yu azad na kar, mujhe parindon ki tarah.. maine chaha hai tujhe meri rooh ki tarah..
khoon ka katra ho ya mere aankhon ke aansu ka.. tere jaane ke bad, donon hee beh gaye..