In this post we are Giving every kind of Friendship shayari For Your Friends and Partner.Funny Friendship Shayari
जब तुम आईने के पास जाते हो तो आईना कहता है, “ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल”!
जब तुम आईने से दूर जाते हो तो आईना कहता है, “अप्रैल फूल! अप्रैल फूल”!
ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है…….
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है……..!!!
नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को क्यों की ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है……..!!
ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है…….
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है……..!!!
नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को क्यों की ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है……..!!!!!
ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है…….
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है……..!!!
नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को क्यों की ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है……..!!!!!
वादा तो नहीं करते कि दोस्ती निभाएंगे ,
कोशिश यही रहेगी कि आपको न सताएँगे ,
ज़रूरत पड़ी तो ‘ दिल से पुकारना ,
जहाँ भी होंगे , चले आएँगे ।
Shayari on dosti
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे|
Hindi shayari dosti ke liye
देखी जो नब्ज मेरी,
हँस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ..
तेरे हर मर्ज की दवा वही है ..
Beautiful dosti shayari
सारे दोस्त काम के, सबका अपना रोल
जो संकट में साथ दे, वो है सबसे अनमोल
कोई दोस्त पुराना नहीं होता ,
कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता
अक्सर दोस्ती करने वाले,
अपने दोस्त की तारीफ करते रहते हैं
ताकि वो उनसे जुदा न हो जाये.
हम इसलिए खामोश रहते हैं,
ताकि उन पर कोई और फ़िदा न हो जाये.
कौन कहता है कि
दोस्ती बराबरी में होती है सच तो ये है
दोस्ती में सब बराबर होते है
करनी है खुदा से गुजारिश कि,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले.
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कमबख़्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है
एक दोस्त एक विशेष व्यक्ति है जो आपकी आंख से एक सुखद आंसू निकाल सकता है .. भले ही आपके पास रोने के लिए आँसू न हों !!