Grief and love are very important. Whether it is rich or poor, there are different types of feeling in the heart, but they all share their filling differently. It is also the best way to show your sadness or love with shayari. In the post below you can find any type of sad shayari In Hindi for love, Dard Bhari Shayari and all type of sad shayari.
शौक से तोड़ो दिल मेरा,
मुझे क्या परवाह…
तुम्ही ही रहते हो इसमें,
अपना ही घर उजड़ोगे…
कितना प्यार है तेरे लिए तुझे क्या पता कि मेरे दिल में कितना प्यार है तेरे लिए, जो कर दु बयान तो, तुझे निंद से नफरत हो जाए
अजीब है महोबत का खेल,
जा मुझे नहीं खेलना ,
रुठ कोई और जाता है,
टूट कोई और जाता है…
किसी के दिल का दर्द किसने देखा है
देखा है, तो सिर्फ चेहरा देखा है
दर्द तो तन्हाई में होता है
लेकिन तनहाईयो में लोगों ने हमें हंसते हुए देखा है!
Sad Love Shayari in hindi for girlfriend
गलती तेरी नहीं है कि तूने मुझे धोखा दिया, गलती मेरी थी जो मेने तुझे मोका दिया
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं कि अब रोया नहीं जाता।
फरेब थी हँसी उनकी हम आशिकी समझ बैठे,
मौत को ही हम अपनी ज़िंदगी समझ बैठे,
वो वक़्त का मज़ाक था या हमारी बदनसीबी,
जो उनकी दो बातों को मोहब्बत समझ बैठे।
अजीब कश्मकश में पड़ी है ये जिंदगी साहब ..
Dard bhari shayari in hindi
जिसे चाहते है उसे पा नही सकते,
और इतना चाहते है की उसे भुला नही सकते ..!!
Sad Shayari in hindi on life
पूरी उम्र लग जाती है एक होने में..!
और एक लम्हा ही काफी है,
किसी को खो देने में..!!
आंखे रोती रहती है फिर भी मुस्कुराना पड़ता है,
sad shayari for boys
ये मोहब्बत भी क्या चीज है मेरे मालिक,
एक से होती है और हजारो से छुपाना पड़ता है
आपकी कमी से मेरा दिल उदास हैं पर मुझे तो आपसे मिलने की आस हैं. जख़्म नहीं पर दर्द का एहसास है, ऐसा लगता है जैसे दिल का एक टुकड़ा आपके पास हैं
लोग कभी हज़ारो वादे किया करते है किसी को पाने के लिए .. तो कभी एक बहाना ही काफी होता है किसी को छोड़ जाने के लिए..
टूट जायेंगी तेरी ज़िद की आदत उस वक़्त..
जब मिलेगी ख़बर तूजको की याद करने वाला अब याद बन गया है!!
मोहब्बत में मुझसे सलाह माँगते है लोग, ये तेरा इश्क मुझे तजुर्बा ही इतना दे गया !!
मेरी मोहब्बत बेज़ुबा होती रही दिल की धडकने अपना वजूद खोती रही कोई नहीं आया मेरे दुःख के करीब एक बारिश ही थी जो मेरे साथ रोती रही